कोतवाली व सीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी, खामियों पर लगाई फटकार
एक घण्टे से अधिक समय तक लालगंज में रूके एसपी, पुलिसकर्मियों की बंधी रही घिघ्घी
लालगंज प्रतापगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम में देर रात कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। कोतवाली के साथ सीओ ऑफिस का निरीक्षण कर एसपी ने पुलिसकर्मियों को खामियां मिलने पर फटकार लगाते हुए ठीक प्रकार से कार्य संपादित करने की नसीहत दी। एसपी के एक घंटे निरीक्षण में पुलिसकर्मी हलकान दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक रात साढ़े नौ बजे जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए तब पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम गुरुवार की रात आठ बजे अचानक लालगंज सीओ ऑफिस पहुंच गए। सीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यहां मिली खामियां से दूर करने के लिए सीओ को निर्देश जारी किया। पुलिसकर्मियों की डेस्क पटल का बारीकी से निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के लिए सम्बंधित कर्मियों को कर्रा किया। यहां अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर भी एसपी ने मातहतों को नसीहत दी। इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और कोतवाल कमलेश पाल को उचित दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक में कोतवाली कार्यालय का निरीक्षण किया और यहां मिनी क्राइम, एचएस समेत विभिन्न रजिस्टर के रख रखाव को बारीकी से चेक किया। इसके पश्चात एसपी ने महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन किया और महिलाओं को सरल व सुलभ न्याय चौबीस घण्टे के भीतर दिए जाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भारी संख्या में लावारिस वाहनों को खड़ा देख कोतवाल कमलेश पाल से इसकी विभागीय नियमानुसार नीलामी कराये जाने की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एसपी ने नीलामी प्रक्रिया पूर्ण होने तक वाहनों को कोतवाली परिसर मे कहीं अन्यत्र रखवाए जाने का निर्देश दिया। कोतवाल कमलेश पाल व सीओ रामसूरत सोनकर ने एसपी को वांछित जानकारियां प्रदान की। एसपी ने साफ कहा कि आपराधिक घटनाएं बढ़ी तो सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी एक घंटे तक लालगंज कोतवाली व सीओ ऑफिस में रहने के दौरान यहां मौजूद दरोगा व सिपाहियों की जान हलक में अटकी रही। इस मौके पर सीओ रामसूरत सोनकर, कोतवाल कमलेश पाल, उप निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक अवनीश कुमार यादव, उपनिरीक्षक जावेद खान, योगेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।