जल निकासी के विवाद में सात आरोपियों पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज
लालगंज प्रतापगढ़। खेत से जल निकासी को लेकर हुए विवाद में सात आरोपियो के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के बहुंचरा निवासी शिव प्रताप सिंह पुत्र नवीन कुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती उन्तीस मई की शाम पांच बजे खेत से पानी निकालने को लेकर विपक्षी रामकृपाल उपाध्याय से विवाद हो गया। आरोप है कि राम कृपाल उपाध्याय समेत प्रशांत उर्फ शुभम, विक्रांत उर्फ विक्की, शरद, शिवम, बोनी उपाध्याय निवासी बहुंचरा व रिश्तेदार राहुल कुमार पता अज्ञात चाकू कुल्हाड़ी व सब्बल लेकर टूट पड़े। आरोपियों ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी घर मे तोडफोड करते हुए जान से मारने की धमकी देते चले गये। पीड़ित की तहरीर पर रामकृपाल समेत सातों आरोपियों के खिलाफ बलवा, घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ है, रामकृपाल उपाध्याय ने दो दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मामले मे दूसरे पक्ष की ओर से भी केस दर्ज कराया गया है, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।