Logo

भू माफिया पर स्थगन आदेश के उल्लंघन का आरोप

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मानधाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोहला निवासी मो. सिद्दीक उर्फ सादिक अली ने भूमाफिया पर न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाा है। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करके कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में शिकायत कर्ता का आरोप है कि गांव के दबंग द्वारा उसकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उक्त दबंग ने कल बुधवार को दोपहर मंे आकर स्थगन आदेश के बावजूद उसका रिहायशी छप्पर उखाडने लगा। इसका विरोध करने पर दबंगो ने बहू एवं परिजनो को पीटकर घायल कर दिया। उसे घर पहुंचने पर जानकारी हुई दबंग ने छप्पर उखाड़ने के साथ ही सामान भी बिखरा दिया था। इसके अलावा भयाहू एवं बहू के साथ अश्लील हरकत भी किया था। पीड़ित ने एसपी से मामले मंे न्याय दिलाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.