योगी के शपथ लेते ही फूटे पटाखे, हुआ शंखनाद
योगी को पुनः मुख्यमंत्री एवं केशव को पुनः उप मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों में हर्ष
प्रयागराज। योगी की दोबारा सरकार बनते ही भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, कई क्षेत्रों में पटाखे फूटने लगे। इसके साथ ही शंखध्वनि से लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया। योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री एवं केशव प्रसाद को पुनः उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने बधाई देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री एवं केशव प्रसाद मौर्या को उप मुख्यमंत्री जाने पर कार्यकर्ताओं के अंदर अपार हर्ष है और एक ही कार्यकर्ता उन्हें बधाई दे रहा है।
बधाई देने में अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, कुंज बिहारी मिश्र, राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, देवेश सिंह, रमेश पासी, विवेक केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, अमर सिंह, सतीश चंद्र राव, मुकेश लारा, अंजनी कुमार, अभिषेक सोनकर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।