Logo

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी दे सरकार फिरोज खान मकूनपुर बाजार में आयोजित हुई कांगे्रस किसान पंचायत

प्रतापगढ़ । सदर विधानसभा के मंगरौरा ब्लॉक के मकूनपुर बाजार में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन सृजन अभियान के जनपद प्रभारी फिरोज अहमद खान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. नीरज त्रिपाठी पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस सदरविधानसभा ,प्रतापगढ़ एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी मंगरौरा ब्लॉक अशोक सिंह जी, अध्यक्षता मंगरौरा किसान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री जय रामगिरि जी ने एवं संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंगरौरा के अध्यक्ष दिवाकर दिग्गज जी ने किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि फिरोज अहमद खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान भाइयों के साथ इस काले कानून के खिलाफ खड़ी है सरकार कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी नहीं दे रही है एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी कृषक मंडियों को खत्म करने का कुचक्र किया जा रहा है। अब उद्योगपतियों का राज हो जाएगा स मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए तीन काले कानूनों को संसद में बिना चर्चा के पारित कर दिया है।  विशिष्ट अतिथि डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान भाइयों बहनों का संघर्ष उनकी जीविका से जुड़ा हुआ संघर्ष है इस सरकार की नीयत देखिए भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की तिजोरिया भरने के लिए मोटा टैक्स लगाकर पेट्रोल डीजल के दाम तो रोज बढ़ा रही है लेकिन किसानों को उनके फसल के उचित दाम नहीं दे रही है किसानों की जीविका के संघर्ष में प्रियंका गांधी जी एवं पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है हम किसान भाइयों के माध्यम से मांग करते है कि तीनों काले कृषि कानून तुरंत निरस्त हो। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंगरौरा के महासचिव सूरज मोहन शुक्ला ने आए हुए सभी अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता करते हुए मंगरौरा ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जय राम गिरि जी ने कहा कि हम सब इस काले कानून के खिलाफ किसान भाइयों के साथ आखिर तक खड़े रहेंगे स उसके उपरांत उन्होंने किसान पंचायत के समापन की घोषणा की। जनसभा में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंगरौरा के प्रवक्ता लक्ष्मी शंकर मिश्रा जी,पीसीसी सदस्य जमुना प्रसाद पांडे जी, विपिन सिंह जी, उमेश तिवारी जी,मो.हुजैफ जी, सलमान खान जी, के प्रदेश महासचिव प्रवीण द्विवेदी जी, अखिलेश मिश्रा जी ,संतोष यादव जी, ज्ञान भारती जी, पीर मोहम्मद जी, रामसनेही मौर्य जी, मकबूल हसन जी , अमर बहादुर यादव जी, त्रिभुवन नाथ दुबे जी , सुरेश दुबे जी , भानु प्रकाश दुबे जी, महेश नारायण शुक्ला जी, सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया उपस्तिथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.