Logo

215 स्थानो पर 10863 को लगा टीका

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि आज शनिवार को जनपद में कुल 2984 सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें 0 पाजिटिव पाये गये। जनपद में  आज 0 एक्टिव मामले है। उन्होने बताया कि आज जनपद में 215 स्थानो पर कोविड 19 टीकाकरण कराया गया। इसमें कुल 10863 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.