सफाई कर्मियो के चुनाव की तिथि निर्धारित, मांगा अवकाश
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने दस विकास खण्डो में पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराने की तिथि निर्धारित कर लिया है। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौपकर ब्लाकवार चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अवकाश की मांग की है। यह जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष बीएल पटेल एवं जिला मंत्री अमर बहादुर यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला कार्यकारिणी के चुनाव के लिए पहले भी अवकाश दिया जा चुका है। इस बार भी चुनाव तिथि एवं समय निर्धारित किया जा चुका है। इसके अनुसार ब्लाक शिवगढ़ में 8 नवम्बर, गौरा में 9 नवम्बर, मानधाता में 12 नवम्बर, लालगंज में 13 नवम्बर, बाबागंज में 17 नवम्बर, मंगरौरा में 20 नवम्बर, रायपुर संग्रामगढ़ मंे 22 नवम्बर, आसपुर देवसरा में 23 नवम्बर, सदर में 25 नवम्बर एवं लक्ष्मणपुर में 27 नवम्बर को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चुनाव सम्पन्न होगा। ऐसे में डीपीआरओ को ज्ञापन सौपकर उक्त चुनाव तिथियो पर ब्लाकवार अवकाश की मांग की गई है।