नोडल अधिकारी ने लगाई हिनौता में चौपाल
सफाईकर्मी सहित अन्य समस्याओं की हुई बौछार
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोडल अधिकारी कौशांबी वा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद शर्मा ने सरसवा विकास खण्ड के हिनौता ग्राम सभा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए ।इस दरम्यान गांव के लोगों ने एक सुर में गांव में तैनात दो सफाई कर्मियों के मनमानी व कार्य न करने की बात कही। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं के संबंध बिंदुवार जानकारी ली। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सरकारी सुविधाएं न मिलने पर आगनबाड़ी कार्यकर्ती व सीडीपीओ सरसवां को कड़ी फटकार लगाते हुए समाधान करने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा गांव की तमाम मूलभूत समस्याओं से नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया । सूत्रों की माने तो ग्रामीणों द्वारा नोडल अधिकारी के चौपाल के माध्यम से सुनी गई समस्याओं से संतुष्टि नहीं प्राप्त हुई ,और उन्होंने नोडल अधिकारी की चौपाल को मात्र खानापूर्ति तक सीमित की चर्चा करते रहे। चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सरसवा प्रमोद कुमार गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी सरसवा अजीत सिंह ,खंड विकास अधिकारी देव कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, कोतवाल महेवाघाट विनोद कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हिनौता अवध राज यादव, कांस्टेबल विजय उपाध्याय सहित ग्राम प्रधान हिनौता राजेश सिंह पूर्व प्रधान राकेश सिंह पटेल सहित तमाम गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।