Logo

ठगों ने निकाला कमाई करने का नया तरीका

अयोध्या । अयोध्या के एक अध्यापक अजय सिंह से गाड़ी बेचने के नाप पर ठग रवींद्र कुमार यादव जो कि अपने को इलाहाबाद का मूल निवासी बता कर आगरा के आर्मी कैंप में एक सैनिक के रूप में पोस्ट होने की बात कहकर मिलिट्री नियमों के तहत 3 हजार कोरियर सर्विस से गाड़ी भेजने के नाम पर एडवांस में किसी चंदन मजूमदार के अकाउंट में मंगवा कर गाड़ी भेजने का वादा किया। पीड़ित अध्यापक द्वारा एडवांस में 3 हजार दिये गये एकाउंट नंबर  055001516037, ICICI BANK, IFSC CODE- ICICI0002150 में गूगल पे के माध्यम से जमा कर दिया । उसके बाद ठग रविंद्र कुमार यादव के द्वारा आर्मी पोस्टल डिलीवरी की रसीद पीड़ित अध्यापक के व्हाट्सएप पर भेजी गई और बताया गया कि कुछ समय बाद गाड़ी आपको डिलीवर हो जाएगी । दूसरे दिन आर्मी पोस्टल सर्विस वाले की तरफ से पीड़ित के पास फोन आया की आर्मी रूल रेगुलेशन के तहत दिए गए अकाउंट नंबर पर 15 हजार और डालने को कहा गया जिस पर पीड़ित अध्यापक सचिन हुए और ठग रविंद्र कुमार यादव को पुनः फोन करना चालू किया । लेकिन रविंद्र कुमार यादव ने फोन उठाना बंद कर दिया। अब गलती इसमें चाहे अध्यापक की हो अध्यापक के मन में लालच आने के कारण उनसे चूक हुई हो लेकिन जो विभिन्न भागों के द्वारा ठगी करने के विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं समाज को की जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिससे वह ऐसी ठगी से भविष्य में बच सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.