स्कूल के लिए घर से निकला छात्र हुआ लापता थाने पर दर्ज करवाई गई गुमशुदगी
पट्टी – आपको बता दें पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कठार गांव की रहने वाली अन्नू सिंह पत्नी सुरेश सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 22 तारीख यानी शुक्रवार को उनका बेटा हर्ष सिंह स्कूल के लिए निकला हुआ था, वह पट्टी नगर स्थित पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है जहां पर वह पढ़ने के लिए आया हुआ था और वह सवारी से स्कूल के लिए निकला था और वापस देर शाम तक घर नहीं लौटा उसकी हर संभावित स्थान पर खोज की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है
पीड़ित महिला शनिवार को दोपहर में 12 बजे के आसपास पट्टी कोतवाली आई और गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी, जिस पर पट्टी कोतवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर गुमशुदगी थाने पर दर्ज करवा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है |