ला कालेज के छात्रों ने डोर टू डोर चलाया जागरूकता कार्यक्रम
प्रतापगढ़ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार भारत के आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में चिन्तामणि स्मारक विधि महाविद्यालय चिलबिला गोण्डे के छात्रों ने आज ग्राम गोडे में घर घर जाकर जन कल्याणकारी योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के द्वारा संचालित कार्यक्रमों , योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । महाविद्यालय के प्रवक्ता डा0 हरिशंकर सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज त्रिपाठी के निर्देशन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ , ला क्लब के सदस्यगण, साक्षी , विवेक कुमार, शिवम मिश्रा, दिनेश प्रताप आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।