वार्डो में चमक , मानसिक रोग इकाई परिसर में गंदगी का अंबार
अस्पताल की सफाई व्यवस्था परखने आज आएगी कायाकल्प की टीम
अयोध्या। सरकारी अस्पतालों की साफ सफाई व गुडवक्ता परखने को लेकर बुधवार को कायाकल्प की टीम अयोध्या पहुंच रही है। जिसे लेकर जिला चिकित्सालय समेत जनपद के समस्त सरकारी अस्पताल अपने वार्डो व परिसर को चमकाने में दिनरात कर रहा हैं। वहीं अयोध्या जिला चिकित्सालय परिसर में ही स्थित मानसिक रोग इकाई, दिव्यांग बोर्ड कार्यालय व डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संघ कार्यालय के बाहर जमा कूड़ा अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। वैसे तो जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर समस्त वार्डो में लगे टाइल व फर्स को प्राइम टाइम के सफाई कर्मियों से रगड़-रगड़ कर साफ कराया जा रहा है परन्तु यहां जमा यह कूड़ा अस्पताल प्रशासन को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है।