आज शरद पूर्णिमा के शुभअवसर पर शंकरवार्ड भाटापारा के पार्षद आशीष पुरोहित के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी के मार्गदर्शन में 2 नग ऑक्सीजन सिलेंडर पूरी किट सहित नगरहित में समर्पित किया गया जिसे वार्ड के प्रमुख नागरिक के द्वारा पूजन कर शंकरवार्ड स्थित बाबूजी मोबाइल पॉइंट में रखा गया है।
उक्त अवसर पर श्री रामचरण पांडेय जी,श्री सुरेश गुप्ता जी,श्री अजय मल जी,श्री पन्नादास वैष्णव पार्षद आशीष पुरोहित,नंद किशोर वैष्णव, अरिहंत सेवाका व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।जिस किसी को भी आवश्यकता हो वह निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें।
संपर्क सूत्र-
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।