Logo

तेज रफ्तार टेम्पो की टक्कर से बुजुर्ग जख्मी, गंभीर

लोगो ने नाबालिग टेम्पो चालक को दौड़ाकर पकड़ा
जेठवारा (नि.सं.) थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकापुर बाजार के समीप तेज रफ्तार टेम्पो की टक्कर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद भाग रहे नाबालिग टेम्पो चालक को स्थानीय लोगो ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज ले जाया गया है। जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नेवाड़ी लोकापुर निवासी रामलोभ उर्फ दयाराम 60 रविवार को शाम करीब 6 बजे लोकापुर बाजार पैदल सब्जी खरीदने गए थे। वहां पर सब्जी खरीदने के बाद वे घर लौटने लगे। वह थोड़ी ही दूर आगे पंचायत भवन के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार टेम्पो ने टक्कर मार दिया। इससे उन्हे गंभीर चोट गई। घटना के बाद नाबालिग चालक अपने टेम्पो समेत भागने लगा। स्थानीय लोगो ने उसे दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। वह मौका पाते ही टेम्पो को छोेड़कर भागने में सफल रहा। उधर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले जाया गया। वहां पर उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया। उन्हे इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है। घायल बुजुर्ग के पुत्र विनोद कुमार हरिजन ने नाबालिग टेम्पो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.