Logo

दरवाजे के सामने नाली बनाने का विरोध करने पर पीटा, दी धमकी

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सण्डवा खास कलई का पुरवा में दरवाजे पर जबरन नाली बनाने का विरोध करने पर पड़ोसी ने एक युवक को जमकर पीटा। साथ ही गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। सण्डवाखास कलई का पुरवा गांव निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र अमृतलाल यादव का आरोप है कि पड़ोसी उसके दरवाजे के सामने जबरन अपने नाबदान की नाली बनवा रहे है। जो मना करने पर मान नहीं रहे। घटना की सूचना 112 नम्बर डायल पुलिस को दिया था। पुलिस ने मौके पर आकर नाली बनाने से मना भी किया था। इसके बावजूद पड़ोसी मान नहीं रहा है। वह आज पुनः नाली का निर्माण कराने लगा। नाली बनाने से रोकने पर उसने पीटना शुरू कर दिया। साथ ही गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी भी दी। इससे उसकी जान व माल के लिए खतरा बना हुआ है। पीड़ित राजेश ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई तथा दबंग पड़ोसी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.