सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति का लिया जायजा
लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित सीएचसी परिसर के ट्रामा सेंटर मे निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का शनिवार को सीएमओ ने जायजा लिया। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव दोपहर बाद अचानक सीएचसी पहुंचे और यहां आक्सीजन प्लांट के लिए निर्माणाधीन शेड का निरीक्षण किया। सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियो से कोविड-19 के टीकाकरण की भी जानकारी जुटाई। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने उन्हें वांछित सूचनाएं प्रदान की।