ओलंपिक मे नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम सफलता पर प्रमोद व मोना ने बधाई
लालगंज, प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा रामपुरखास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने टोक्यो के ओलंपिक मे भाला फेंक स्पर्धा मे नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रसन्नता जताई। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी एवं सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने संयुक्त बयान मे कहा है कि चालीस साल बाद भारत के महान खिलाडी नीरज चोपडा ने देश को पहला ओलम्पिक गोल्ड मेडल दिलाकर पूरी दुनिया मे भारत के तिरंगे का परचम लहराया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि नीरज चोपडा के इस स्वर्णिम सफलता से समूचा देश गौरवान्वित हुआ है तथा भाला फेंक मे नीरज चोपडा ने गोल्ड मेडल का इतिहास रचकर पूरे देश को सुनहली सफलता की सौगात सौपी। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जिस अदम्य साहस, भरपूर ऊर्जा, दृढ इच्छाशक्ति का रोमांचक प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपडा ने भाला फेंक के जरिए देश को यह गोल्डेन खुशी सौपी है उससे समूचे भारत का मान एवं तिरंगे की शान का गौरव बढ़ा है। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना का संयुक्त बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने जारी किया है।