पत्रकार को पितृशोक
अयोध्या। अयोध्या जनपद के एक टीवी चैनल के पत्रकार अनिल निषाद के पिता रघुवीर निषाद (एडवोकेट) 80 वर्ष की लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। स्व. रघुवीर निषाद का अंतिम संस्कार शहर के गुप्तारघाट पर किया गया। स्व. रघुवीर निषाद के निधन की सूचना पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। संवेदना व्यक्त करने वालों में संजीव आजाद, प्रभाकर चौरसिया, समीर शाही, मो रजा उर्फ राजा, राघवेंद्र शुक्ल, अंकित सेन, शंकर श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, उपजा अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, महेश शंकर, अजय निषाद, महेंद्र कुमार, राजेन्द्र दूबे, मो. तुफैल, अबुल बशर सहित पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।