स्वर्ण प्राशन के दूसरे चरण का आज महापौर करेंगे शुभारंभ
अयोध्या। प्राचीन पद्धतियों पर आधारित जीवन शैली स्वास्थ्य एवं आयु वर्धक रही है। बच्चे कल के भविष्य हैं। मजबूत नींव पर ही सुंदर भवन की रचना हो सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर जनपद में स्वर्ण प्राशन संस्कार का कार्यक्रम लगातार दूसरी बार किया जा रहा है वैद्य आर पी पांडे ने बताया कि स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10 बजे से साकेत पुरी कॉलोनी निकट देवकाली बाईपास स्तिथ अनंत शिखर में प्रारंभ होगा जिसका शुभारंभ महापौर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे । स्वर्ण प्राशन के लिए बच्चों को बिना अन्न खिलाए लाना है जिन्हें स्वर्ण प्राशन की दवा खिलाने के बाद केसर युक्त शुद्ध गाय के दूध एवं घी से निर्मित खीर खिलाई जाएगी तथा कुछ देर बाद ही बच्चे घर जा सकेंगे। स्वर्ण प्राशन के बाद कम से कम 12 घंटे तक कोई फास्ट फूड खिलाना वर्जित है। कार्यक्रम में आयुर्वेद विधा के मर्मज्ञ वैद्य भी आ रहे हैं जो बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी करेंगे।