4631 ने लगवायी वैक्सीन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि आज शनिवार को जनपद में कुल 3538 सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें 0 पोजिटिव पाये गये और 0 मरीज ठीक हुए। जनपद में आज एक्टिव मामले नहीं है। आज जनपद में 02 अभिभावक विशेष, 04 महिला विशेष 2 राज्य कर्मचारी विशेष के साथ साथ जनपद में 56 स्थानो पर कोविड 19 टीकाकरण कराया गया जिसमें 18 से 44 वर्ष के 2804 लोगो का प्रथम डोज तथा 45 से अधिक के 1562 लोगो का प्रथम डोज तथा 265 द्वितीय डोज कुल 4631 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया।