Logo

सपा ने सभी विधानसभाओं में साइकिल यात्रा निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

समाज के हर वर्ग में योगी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त – पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय
अयोध्या । छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्व जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर जिले भर में खूब चली साइकिल । सबसे पहले पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया के चित्र पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव साइकिल यात्रा के प्रभारी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बी पांडेय ने माल्यार्पण किया । सदर तहसील के रसूलाबाद चौराहे से अयोध्या के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन  के नेतृत्व में साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया ।महंगाई,कृषि कानून,गिरती कानून व्यवस्था जैसे आधा दर्जन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी  जिले भर के सभी विधानसभाओं में साइकिल यात्रा निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री स्व.जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का सभी को आह्वान किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीतियों से बुरी तरह त्रस्त है और इस सरकार से छुटकारा चाहती है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी से बेहतर कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है और इस सरकार से छुटकारा चाहती है ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने इस अवसर पर कहा कि नौजवानों किसानों और महिलाओं के हितों की यह सरकार लगातार अनदेखी कर रही है जिससे समाज के हर वर्ग में योगी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई भ्रष्टाचार अपने चरम पर है आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता बुरी तरह से नकार देगी ।पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है इसी का नतीजा है कि आज भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा किए गए कामों को जनता सराह रही  है ।पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए ,आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें ।पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि सरकार के लिए प्रदेश चलाना मुश्किल हो चला है ,सपा सुप्रीमो द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश के लिए किए गए विकास कार्यों का फीता अब तक वर्तमान योगी सरकार काट रही है वहीं महानगर की महिला सभा अध्यक्ष  सरोज यादव ने जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर अपने साथियों के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की काले कारनामों का विरोध प्रदर्शन किया समाजवादी साइकिल यात्रा में मेडिकल कॉलेज गंजा से पूरा हुसैन, राजाबोध का पुरवा, सीताराम का पुरवा, शिव हड़िया, कादीपुर, डाभा सेमर मलिकपुर मसोधा ब्लॉक तक मोहम्मद आजम खान को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में रखने, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार, बेलगाम महंगाई, किसानों पर काले कृषि कानून की मार, बेरोजगारी से बेहाल नौजवान, महिला उत्पीड़न, आरक्षण पर संघी प्रहार, जिला पंचायत में धांधली के कारण लोकतंत्र की पर खतरा और चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कोरोना में हुई मौतों के मुद्दों को लेकर हो रही है।सरोज यादव ने कहा कि प्रदेश में व्यापक अव्यवस्था के चलते जनमानस पूरी तरह से परेशान है, आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम दोगुना तीनगुना बढे हैं, जबकि पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभाओं में साइकिल यात्रा निकालकर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी ने यह तय कर लिया है कि अब योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाकर इस सरकार की पोल खोल दी जाए। सायकिल रैली में बख़्तियार खान अनूप सिंह , राजा मानसिंह , उमेश चंद्र यादव ,  मो अली , मो आरिफ अनित शुक्ला , डॉ पुष्कर यादव रईस खान , मनोज जायसवाल , बाबूराम गोंड ,  ईश्वर लाल वर्मा एजाज अहमद चौधरी बलराम यादव अमृत राजपाल जय सिंह यादव दीपू सिंह के नेतृत्व में पूरा बाजार क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाली गई गौरव पांडे साहब लाल यादव राशिद जमील शोएब खान शशांक यादव चंद्रभान यादव राम अचल यादव शिव कुमार यादव शैलेंद्र यादव तरजीत गौड बालकृष्ण मिश्र वेद प्रकाश यादव पृथ्वीराज यादव माखन लाल यादव मोहम्मद रईस खान राजदेव यादव सिराज अहमद सोनू हाशमी महेश शर्मा तुलसीराम यादव मदन यादव आकिब खान प्रेम कांत अनुराग सिंह रामदुलार यादव सुभाष रावत सुभाष यादव कश्यप यादव रामतेज आदि ने हिस्सा लिया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.