श्री जनेश्वर मिश्र “छोटे लोहिया” जी के जयंती पर सदर तहसील में साइकिल यात्रा निकाली गई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी आन्दोलन के प्रखर नेता श्री जनेश्वर मिश्र “छोटे लोहिया” जी के जयंती पर प्रतापगढ़ जनपद के सदर तहसील में साइकिल यात्रा निकाली गई यह साइकिल यात्रा पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं की शोषणकारी नीतियों, बेकारी, महंगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध साइकिल यात्रा थी इस कार्यक्रम का प्रारम्भ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, कादिर जिलानी शहरे आलम शीबू ने किया हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता इरशाद सिद्दीकी, पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र सभा सद्दाम हुसैन,सुनील सैनी, वकार अहमद, मनीष पाल ,विमल श्रीवास्तव, श्याम यादव,मनीष मिश्रा, डॉ एजाज,सलमान अल्लू, फारुख खान आदि हजारों समर्थक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे मौजूद रहे!