पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार , दो को लगी गोली
अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए जबकि तीन की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से अभिषेक तिवारी 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश है। सोमवार को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। मुठभेड़ में दो को गोली लगी है।मिली जानकारी के अनुसार, बीकापुर के चौरे मोतीगंज रोड पर निधियांवा के पास पुलिस की 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अभिषेक तिवारी के साथियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।तीनों ही बदमाश इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक तिवारी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपहरण का ड्रामा कर रहा था।बदमाश शुभम पाठक और प्रमोद कोरी के पैर में गोली लगी है।