Logo

मीडिया कर्मियों के लिए लगा टीकाकरण कैंप

न्यायालय परिसर में भी न्यायिक कर्मियों  को भी लगी वैक्सीन
अयोध्या । मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल , जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में पत्रकारों एवं उससे जुड़े हुये मीडिया कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण केन्द्र सूचना कार्यालय लालबाग फतेहगंज में सोमवार दोपहर से शुरू हो गया। यह कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह एवं वरिष्ठ सहयोगी श्री पी0वी0 सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि हमारे सभी पत्रकार साथी एवं उनसे जुड़े हुये लोग जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष एवं 45+ के है , वे सभी अपने अपने आधार कार्ड के साथ सूचना कार्यालय आ जाये उनको प्रथम कोविड की वैक्सीन  लगायी जा रही है। इस कार्य में श्रीमती नीलम सिंह एएनएम देवकाली , गायत्री देवी एएनएम मसौधा, रूबी शुक्ला काश्मीरी मोहल्ला एएनएम तथा आरएन दूबे , दिनेश कुमार वार्ड व्वाय की डियुटी लगायी गयी है। यह कैम्प सायं 4 बजे तक दो दिन चलेगा इसलिए सभी पत्रकार मीडिया साथियों से अनुरोध है कि इस कैम्प का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ आये एवं कोविड टीकाकरण लगवाये एवं इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।   कैंप में कुल 60 लोगों को टीकाकरण किया गया।  तो वहीं दूसरी ओर शासन के निर्देशानुसार फैजाबाद दीवानी न्यायालय परिसर में भी न्यायिक कर्मचारियों के लिए टीकाकरण हेतु कैंप लगाया गया जहां पर भी न्यायालय के कर्मचारियों ने कोविड-19 की वैक्सीन बड़े उत्साह पूर्वक लगवाई। जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने न्यायिक कर्मचारियों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहकर अपने को व परिवार को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं । शीघ्र ही अधिवक्ताओं के लिए भी विशेष कैंप की व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीनेशन के बाद भी हमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते रहना है। न्यायालय परिसर में 2 गज की दूरी के साथ मास्क पहनकर ही आना है व समय-समय पर हाथों को धोना व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.