Logo

किसी भी समय ध्वस्त हो सकती है जर्जर पुलिया

मऊआइमा (प्रयागराज)। मऊआइमा ,बहरिया मार्ग पर पांच दशक पूर्व  बनी पुलिया  किसी भी समय ध्वस्त हो सकता है। पुलिया में दरार आने से ग्रामीण किसी अन्होनी से सहमे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा क्षेत्र के कहली गांव स्थित डुनईया मार्ग पर पांच दशक पूर्व बनी पुलिया बिल्कुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है । पुलिया में दरार आने से सरिया देखायी देने लगा है ।  बताया गया है उक्त जर्जर पुलिया से मऊआइमा क्षेत्र के मूल्हापुर ,बकराबाद ,किरांव ,करम्हा ,बराबीर आदि तथा बहरिया के डुनईया ,सातनपुर ,सदवा ,करकरा आदि सैंकड़ों गांवों का आवागमन उक्त पुलिया से होता है । तथा भारी संख्या में वाहनों का भी आवागमन भी होता है । यही नहीं मऊआइमा क्षेत्र के बहुत से गांवों की तहसील फूलपुर लगती है । जिससे ग्रामीण उसी पुलिया के रास्ते से तहसील फूलपुर और बहरिया ब्लाक जाते हैं । पुलिया में दरार आने से ग्रामीण काफी खौफज़दा हैं । किसी भी समय कोई बडा हादसा होने की आशंका से ग्रामीण भयक्रान्त हैं । हालांकि उक्त जानलेवा पुलिया का मरम्मती एंव पिलर का काम सपा के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने  2014 में  कराया था। हालांकि उक्त जर्जर और जानलेवा हो चुकी पुलिया के निर्माण के लिए सपा के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने डीएम और पीडब्ल्यूडी आदि को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। ग्रामीणों को भय है कि यदि बारिश तक पुलिया नहीं बनी तो वह ध्वस्त हो सकती है जिससे न सिर्फ बड़ा हादसा हो सकता है बल्कि सैकड़ों गांवों का आवागमन बाधित हो जाएगा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जर्जर पुलिया को जल्द बनवाने की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.