Logo

समाज में उर्जा का संचार करती है सकारात्मक पत्रकारिता मुरली पाल

नारद जयंती पर बोले आरएसएस के प्रान्त कार्यवाह

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,प्रतापगढ़ के प्रचार विभाग द्वारा विश्व के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयंती पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑर्गेनाइजर के राज्य संवाददाता डॉ शक्ति कुमार पांडेय ने की। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि वर्तमान संकट के समय में पत्रकार बंधुओ ने राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन अत्यंत प्रतिकूल और कठिन परिस्थितियों में किया है।पत्रकारों के द्वारा अपनी लेखनी के माध्यम से प्रकट किए गए एक-एक शब्द का समाज पर प्रभाव पड़ता है। सकारात्मक पत्रकारिता समाज में ऊर्जा का संचार करती है। साथ ही साथ वास्तविकता  का चित्रण करने वाली पत्रकारिता विश्वास के वातावरण का सृजन करती है।आज नारद जयंती के अवसर पर  यह अत्यंत प्रासंगिक हो जाता है  कि कैसे  समाज के उद्धार के लिए  कब, कहां ,किस प्रकार की प्रेरणा देने का कार्य करना है। समाज में प्रत्येक प्रकार के तत्व रहते हैं,देवर्षि नारद जी का व्यक्तित्व  इस बात की ओर संकेत देता है कि हमें किस मार्ग पर चलकर समाज का उद्धार करना है। वास्तव में देवर्षि नारद का चिंतन  समाज के  कल्याण और हित के अनुरूप होता है। वह समय≤ पर  भगवान को सृष्टि में चल रही घटनाओं के संदर्भ में अवगत कराते हुए उनकी भूमिका का भी स्मरण कराते थे।यह वास्तव में समाज के प्रति एक सशक्त और सार्थक भूमिका का निर्वहन है ,जो एक  प्रखर और  चिंतक पत्रकार के द्वारा ही संभव है। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे डॉ शक्ति कुमार पांडेय  ने कहा कि पत्रकारिता व्यक्ति और संगठन निरपेक्ष होती है। किंतु इसका यह तात्पर्य भी है कि किसी भी व्यक्ति संस्था या समाज के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों के संदर्भ में जैसा है वैसे लेखनी चलाना चाहिए। इस आधार पर पत्रकार  सदैव निरपेक्ष भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज को समय≤ पर जागृत करने का कार्य करता है।नारद जयंती के अवसर पर हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समाज में होने वाली नित्य प्रति घटनाओं के संदर्भ में किसी भी प्रकार का विश्लेषण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें इसका आने वाले समय में व्यक्तियों, समाज और राष्ट्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ  पत्रकार अमितेन्द्र श्रीवास्तव ने नारद जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सकारात्मक सेवा कार्यों के संदर्भ में अपना विचार प्रकट किया और साथ ही साथ वर्तमान समय में पत्रकारिता की भूमिका पर विस्तार से अपना विचार रखा।वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडेय ने वर्तमान सेवा कार्यों और पत्रकारिता के संदर्भ में विस्तार पूर्वक वर्णन किया और कहा कि वास्तव में समाज के प्रति जिस प्रकार  कठिन परिस्थितियों में  अपने दायित्व का निर्वहन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कर रहे है, वह अतुलनीय है। कार्यक्रम के आरंभ में जिला कार्यवाह डॉ सौरभ पांडेय ने देवर्षि नारद और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया ।कार्यक्रम का संयोजन और संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ के जिला प्रचार प्रमुख प्रभाशंकर पांडेय ने किया।इस अवसर पर रमेश चंद्र त्रिपाठी ,चिंतामणि,विभाग प्रचारक प्रतोष, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक शर्मा , मनीष सिंह,जयशंकर सोनी,अमित मिश्रा,विजय पांडेय,शीतांशु,राजेश मिश्रा,प्रभात मिश्र,डॉ संजीत शुक्ल,पंकज तिवारी,सुरेंद्र प्रसाद रुद्र,कृष्णकांत आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.