Logo

निगरानी समिति बैठक मनेहू प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न

जेठवारा, प्रतापगढ़। नवनिर्वाचित प्रधान  श्रीमती अनीशा पत्नी गुलहशन ग्रामसभा मनेहू की अध्यक्षता में पूर्व सूचना अनुसार कोरोना की गठित टीम द्वारा  निगरानी समिति की बैठक पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी श्री सलमान खान द्वारा उपस्थित सदस्यों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव एवं उपचार के संबंध में बताया गया। सभी लोगों को मास्क लगाना एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना आदि बातों पर निर्देशित किया गया । क्षेत्रीय लेखपाल श्री विमलेश ओझा जी द्वारा सभी क्षेत्र की आशा बहू एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एनम पंचायत मित्र को बताया गया यदि किसी को टीका ना लगा हो तो उनको अवगत कराएं अपने नजदीकी उप केंद्र अथवा  मांधाता पीएचसी पर जाकर के निशुल्क टीका अवश्य लगवाएं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं। बार-बार हाथों को साबुन लगाकर अच्छी तरह से धुलें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें जब तक कोरोना का असर खत्म ना हो। विशेष सावधानी बरती जाय । ग्राम प्रधान श्रीमती अनीशा जी द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी पर चर्चा करते हुए उन्होंने ग्राम सभा मने हूं की जनता से टीका लगवाने हेतु सभी से निवेदन किया बैठक में उपस्थित एनम लता सिंह, आशा बहू बबली सिंह, किरन सिंह, रुकैया खातून एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री, गुलेनार, पुष्पा सिंह, उषा देवी, पंचायत मित्र राजेंद्र पटेल, विनोद सिंह ,गुलहसन नसीम ,सुफियान, सैदाब,गुलशन बेगम,मो तारिफ, इरफान, फैजान ,मुन्ना ,रामलली सिंह ,गीता मौर्य,संजय मौर्या,संदीप पटेल,रामकृपाल पटेल आदि लोग रहे उपस्थित।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.