Logo

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है बदसलूकी

प्रतापगढ़। पुलिस चैकी लीलापुर के प्रभारी की मनमानी एवं बदसलूकी से वाहन सवारों को हानि होने के साथ अपमानित होना पड़ रहा है। इस चैकी के प्रभारी बी०डी०राय अपराध,गुंडागर्दी व लाकडाउन के उल्लंघन पर काबू पाने के बजाय अपने हमराहियों के साथ यह  महोदय वाहन चेकिंग  करके लोगों का शोषण एवं अपमान कर रहे हैं।रविवार को सुबह पुलिस चैकी के सामने चेकिंग लगाकर यह महोदय लोगों का मनमानेपन से चालान कर रहे थे।जो मास्क लगा रखे थे उनका भी नो मास्क का चालान कर रहे थे।कुछ लोगों का हेल्मेट होने के बावजूद भी चालान कर दिया।नो मास्क का चालान करने वाला यह प्रभारी चैकी में सेनेटाइजर भी नहीं रखता।तमाम लोगों से कागज पर दस्तखत करवाने के बाद न तो खुद सेनेटाइज होता है न दूसरों को सेनेटाइज करता है। किसी को चालान पेपर पढ़ने नहीं देते और जबरन हस्ताक्षर करवा लेते हैं।प्रभारी महोदय अपने हमराहियों को बड़े रोब से ललकार रहे थे कि जो वाहन साइड नहीं लगा रहे हैं मारों सालों को दो लट्ठ। महिलाओं के सामने भद्दी-भद्दी गालियाँ बकने वाले इस चैकी प्रभारी को सुनकर यही लगता है था कि किसी अपशब्द पाठशाला से उन्होंने डिग्री हासिल की है।महिलाओं के  पास सिर झुका कर सुनने के बजाय कोई चारा नहीं था। इनका एक सिपाही गौतम बदसलूकी में इनसे भी आगे है।ऐसा नहीं है कि चेकिंग के दौरान वे हर किसी को रोकते थे।बाइक पर तीन लोग सवार होकर भी निकलते थे, बहुत लोग बिना हैल्मेट के निकलते थे।उन्हें नहीं रोकते थे।एक व्यक्ति ने जब इस बाबत सवाल किया तो उसके पास सब कुछ होते हुए भी उसका  नो मास्क और नौ हैल्मेट में चालान कर दिया। यही नहीं कुछ से बगल ले जाकर इनके हमराही बात करते थे और कागजात आदि न होते हुए भी उनको छोड़ देते थे।आखिर क्यों, यह तो आम आदमी भी जानता है। चैकी प्रभारी महोदय तेज रफ्तार वाहनों को नहीं रोकते भले ही वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं।अभी पाँच दिन पहले इस चैकी के ठीक पास तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई थी।उस समय पुलिस चैकी जाग रही होती तो उनकी रफ्तार चेक करके इस हादसे को टलवा सकती थी मगर इनका किला फतह तो केवल व्यवसायियों,कमजोरों आदि का शोषण करने पर होता है। क्षेत्र में चोरी, दुर्घटना,मारपीट की घटनाएं आये दिन घट रही हैं।इन सबसे इस चैकी प्रभारी को कुछ नहीं लेना देना है। इन सारे तथ्यों को पुलिस चैकी में यदि सीसीटीवी कैमरा हो तो पुलिस अधीक्षक महोदय जाँच सकते हैं।  राजनैतिक रसूख के कारण बेलगाम लीलापुर प्रभारी आम लोगों की फजीहत करने कारण उनके लिए सिरदर्द बन गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.