शारिरिक सम्बंध की लालच देकर पीआरडी की महिला ने करवाई हत्या
पुलिस ने 3 अभियुक्तों को आला कत्ल सहित किया गिरफ्तार
बल्दीराय/सुलतानपुर। थाना क्षेत्र बल्दीराय के अंतर्गत बघौना नहर की पुलिया के पास नहर में मिले शव का बल्दीराय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नहर में गिर कर नहीं बल्कि हत्या करके नहर में फेंका गया था शव। विगत 10 मई को थाना बल्दीराय को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव नहर में बह रहा है थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान करवाई। शव की पहचान लाल बहादुर पुत्र अहिबारन उम्र 45 वर्ष ग्राम बड़ाडॉड थाना बल्दीराय के रूप में हुई। मृतक के पुत्र आनय यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर पिता की हत्या की आशंका जताई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटनाक्रम के खुलासे के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की और घटना के तत्काल खुलासा करने का आदेश दिया। जांच टीम ने बड़ी ही सक्रियता के चलते 2 दिन के अंदर जांच करके सारे मामले का पर्दाफाश कर दिया। घटना के संबंध में उल्लेखनीय है कि मृतक व गांव के ही भारत के बीच जमीनी विवाद का मुकदमा तहसील न्यायालय में विचाराधीन है। मृतक आए दिन विपक्षी भरत को तरह-तरह के मुकदमों में परेशान कर रहा था जिससे विपक्षी भरत मृतक से परेशान हो चुका था। गत 10 मई को विपक्षी भरत ने अपनी प्रेमिका रेखा जोकि पीआरडी की जवान है उसके साथ मिलकर खाका तैयार किया और रेखा से मृतक का शारीरिक संबंध बनाने के बहाने उसे निकट के बाग में बुला लिया। मृतक बुलाये स्थान पर पहुंच कर रेखा से शारीरिक संबंध बनाने के लिए बात ही कर रहा था कि अचानक पूर्व घटना नियोजित भरत ने अपने सहयोगियों के साथ मृतक के ऊपर कई प्रहार कर दिए जिससे मृतक की पसली टूट गई तथा अन्य शरीर के स्थानों पर गंभीर चोटें आई। मरणासन्न अवस्था में मृतक को आरोपियों ने ले जाकर नहर में फेंक दिया । पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित भरत यादव पुत्र नन्हे लाल यादव निवासी बड़ा डाड थाना बल्दीराय, पीआरडी जवान रेखा पुत्री बाबूराम निवासी नागेश्वर दुबे थाना कूरेभार, राहुल कुमार पुत्र मंटू सिंह निवासी नागेश्वर दुबे थाना कूरेभार मूल निवास बरबीघा मिशन चौक थाना बरबीघा जनपद सतपुरा बिहार को गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल दो अदद बांस का डंडा घटनाकर में प्रयुक्त दो मोबाइल सेट एक अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर मृतक की एक चप्पल साइकिल अभियुक्त की जामा तलाशी में रु 1450 नगद बरामद किया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करके उन्हें न्यायालय भेजा गया।