Logo

शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

जौनपुर।  जनपद में किराने की दुकाने बन्द करायी जा रही है और शराब की दुकानें एक बजे तक खोले जाने का आदेश हो गया है। मंगलवार को शराब की दुकान खुलते ही दुकानांे पर भीड उमर पडी लेकिन इस दौरान किसी भी दुकान पर कोविड -19 का पालन होता हुआ नही दिखा । लोग एक सटकर शराब खरीदते नजर आये कही भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ । दुकानो पर इतना भीड देख लोग बोले कि पीने वालों को महामारी का खौफ नहीं है। ज्ञात हो कि   जहां शराब की दुकाने खोलने के आदेश दिये गए है वहा पर   निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दुकान संचालन के लिए अनुज्ञापी को कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। विक्रेता को हेड ग्लाॅस और मास्क लगाकर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए दुकान का संचालन करना होगा। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए हर 6 फीट की दूरी पर दुकान के बाहर गोल घेरे बनाने होंगे। मॉडल शॉप व देशी मदिरा की  दुकान बंद रहेंगी। बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। रोजाना दुकान को सैनिटाइजर से प्रत्येक दिन सैनिटाइजेशन किया जाएगा। दुकानों पर बढ़ती भीड़ देखकर कई जगह पुलिस ने डण्डा चलाकर दुकानें बन्द करवा दिया। इससे पीने वालों मेंरोष देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.