Logo

हत्या का आरोपी भाई व भतीजा गिरफ्तार

मिल्कीपुर अयोध्या। बीते माह हुई मारपीट व हत्या में आरोपित पिता पुत्र को कोतवाली इनायतनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो की कोतवाली क्षेत्र के निमडी मजरे पिलाई गांव निवासी  राम सिंह ने बीते माह 25 अप्रैल को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि ग्राम सभा निवासी राज बहादुर पुत्र बकशू व उनके पुत्र ने उसे व उसके पिता बंश बहादुर को लाठी डंडों से मारा पीटा । प्रकरण में पुलिस गम्भीर रूप से घायल बंश बहादुर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा था दौरान इलाज उनकी मौत हो गयी थी। पहले से दर्ज एनसीआर में  तरमीम के उपरांत धारा 304 ,504 आईपीसी की धारा की बढ़ोतरी करते हुऐ पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी ।  मंगलवार दौरान गस्त इनायतनगर पुलिस ने आरोपी शख्स राज बहादुर व उसके नाबालिक पुत्र को  गिरफ्तार कर आला कत्ल  एक अदद लाठी बरामद करते हुए न्यायालय भेजा।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के दिशा निर्देश तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी राजबहादुर एवं रवि को थाना क्षेत्र के सेवरा मोड पर गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक हमराही सिपाही अचुत्यानंद यादव व शिवम शुक्ला शामिल रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.