सुल्तानपुर कोविड लीडस् ग्रुप बना कर युवाओ ने की अनोखी पहल –टूटती सांसों को जिंदगी दे रहे जिले के युवा व समाजसेवी
सुल्तानपुर। कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग जहां शारीरिक तौर पर परेशान हो रहे हैं।वहीं मानसिक तौर पर भी लोग संतुलन खो दे रहे हैं। ऐसे मौकों पर सावधानी की जररूत है।जाने अनजाने में लोग कोरोना के खौफ से अप्रिय कदम तक उठा ले रहे हैं।कोरोना की दूसरी लहर में दवा, इलाज और सांस के लिए संघर्ष कर रहे मरीजों की मदद के लिए जिले के युवा व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है।तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सुल्तानपुर कोविड लीडस् व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जरूरतमंदों को न केवल रेमडेसिविर इंजेक्शन,अस्पतालों में बेड बल्कि ऑक्सीजन भी मुहैया कराने के प्रयास में लगी हैं।इस ग्रुप में अलग-अलग जगहों से छात्र-छात्राएं जुड़े हैं।वह जरूरतमंद की तलाश करते हैं और उनके बारे में जानकारी ग्रुप में साझा करते हैं।