Logo

प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद दुकानदार दुकानें खोलकर फैला रहे संक्रमण

गाइडलाइन की अनदेखा करने वाले दुकानदारों पर दो दिनों से पुलिस प्रशासन कर रही कार्रवाई
कोरांव, प्रयागराज। कोरोना महामारी को लेकर किए गए सम्पूर्ण लाकडाउन का पालन पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी व्यापारियों द्वारा दुकान खोलकर संक्रमण फैलाने का काम किया जा रहा है। जैसा कि शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने के बजाय नगर पंचायत कोरांव के व्यापारी जान जोखिम में डालकर पैसा कमाने में लगे हुए हैं। शासन के अनुसार कुछ ही दुकानों को 11 बजे तक ही खुलने के आदेश हैं फिर भी उनके अलांवा अन्य भी खोलकर शासन की अवहेलना करते नजर आते हैं। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस सख्ति बरतते हुए बीते दिनों से लेकर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी करती नजर आयी फिर उनके प्रति लापरवाही बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाता दिख रहा। कुछ तो दुकानदार ऐसे देखें जाते हैं जो अपनी अपनी दुकानों के सामने खड़े रहते हैं और ग्राहकों को देखकर बुला बुलाकर चोरी छुपे व्यापार करते फिरते हैं उनको संक्रमण को लेकर कोई भय होता नजर नहीं आता। ऐसे में एक तरफ यह भी समस्या खड़ी होती नजर आती है कि जो छोटे दुकानदार या ठेलिया वाले हैं उनको रोजमर्रा कमाई के बगैर अपने परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल होता है किन्तु ज़िन्दगी अगर बची रहेगी तो आगे सबकुछ संभव होता रहेगा। अगर ऐसे में पुलिस प्रशासन सख्त न हो तो शायद इन दुकानदारों को अपनी दुकानदारी के आगे अपनी और दूसरों के जान की कोई परवाह होती नहीं दिखाई पड़ती। टाउन एरिया इंचार्ज उपनिरीक्षक रवि शर्मा अपने हमराहियों के साथ गुरुवार को घूम घूमकर गाइडलाइन का पालन कराने हेतु सभी दुकानों को बंद करवाते एवं बिना मास्क वालों पर कार्रवाई करते नजर आए। लगातार उनके द्वारा लाकडाउन का पालन कराने को लेकर कार्रवाई होती नजर आ रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.