Logo

गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई दिनों से वैक्सीन खत्म

गोशाई गंज अयोध्या। गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई दिनों से  बैक्सीन खत्म हो गई है। जो व्यक्ति बैक्सीन पहली डोज लगवा चुका उसका दूसरी डोज का नंबर नहीं आया है इस कड़ी धूप में 10 – 15 किलोमीटर चलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज आते हैं तो पता चलता है कि वैक्सीन नहीं है। बैक्सीन ना रहने की वजह से बैक्सीन लगवाने वाले इधर उधर भटक रहे हैं जबकि सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोविड-19 का कोई अव्यवस्था नहीं है। लेकिन सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड को लेकर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है इतना ही नहीं जब मरीज पूछते हैं बैक्सीन कब आएगी तो स्वास्थ्य कर्मी कहते हैं कि जब हम लोगों को उपलब्ध होगा तो आप सबको बता देंगे साथ-साथ यह भी कहते हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मया बाजार चले जाइए वहां पर बैक्सीन इंजेक्शन लगवा लीजिए। कोविड-19 की दूसरी लहर इतना भयंकर होने के बाद भी कोरोना संबंधित दवा हर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगत रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.