Logo

डफरिन में 28 बेड पर भर्ती होंगे कोविड लक्षण के मरीज , तैयारी पूरी

अयोध्या। डीएम अनुज कुमार झा ने जिला महिला चिकित्सालय में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती किए जाने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को 28 शैय्या हेतु कोविड-19 के इलाज संबंधी समस्त तैयारियों को पूर्ण कर शुक्रवार से कोविड-19 से संक्रमित साधारण लक्षण वाले मरीजों (जिनको वेंटिलेटर की आवश्यकता न हो) को भर्ती करना आरम्भ कर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों हेतु गुणवत्तापरक भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने तथा चिकित्सकों के रहने व भोजन आदि की व्यवस्था हेतु भी सीएमएज़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय में कोविड-19 के इलाज संबंधी समस्त उपकरणों एवं पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। नगर निगम को चिकित्सालय के बाहर नियमित सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय में उक्त बेडों के अतिरिक्त अन्य बेडों पर इलाज प्रारंभ करने हेतु वार्डों में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर वहां पर भी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके शुक्ला ने बताया कि चिकित्सालय में कोविड-19 से संक्रमित साधारण लक्षण वाले मरीजों के लिये 28 बेड की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है जिन पर भर्ती का कार्य डीएम के निर्देशानुसार आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह, सीएमएस  जिला महिला चिकित्सालय डॉ. एसके शुक्ला व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.