Logo

मतदाताओं को साडी बांट रहा अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चुनाव आचार संहिता,धारा 144 सीआरपीसी लागू है। जनपद पुलिस द्वारा निरंतर जनता से निर्भीक होकर मतदान करने व चुनाव को निष्पक्षध्शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आह्वान किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अन्तू से प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुशवाहा व उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पीथी पट्टी से एक व्यक्ति मनोज प्रभाकर पुत्र श्याम लाल वर्मा निवासी बोझवा थाना अंतू प्रतापगढ़ को चुनाव प्रभावित करने हेतु मतदाओं,जनता को इकट्ठा कर साड़ी बांटते हुऐ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 13 झोले में 156 साड़ियां बरामद किया गया इसी बीच उनका एक सहयोगी श्याम लाल वर्मा पुत्र श्री मूर्ति निवासी वचवा थाना अंतू प्रतापगढ़ मौके से फरार हो गया।  गिरफ्तार अभियुक्त मनोज प्रभाकर उपरोक्त, प्रधान पद प्रत्याशी अपने पिता श्याम लाल वर्मा को वोट करने के लिए भीड़ इकट्ठा कर अवैध तरीके से चुनाव प्रचार कर चुनाव आचार संहिताध्धारा 144 सीआरपीसी,कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0  142,21 धारा 171ई, 188 269 270 भादवि व 123 (1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.