स्वच्छता से उत्तम स्वास्थ्य आलोक कुमार सिंह
प्रतापगढ। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सत्येंद्र बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के बच्चों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता से ही स्वास्थ्य संबंधी विषय पर पोस्टर के माध्यम से अपने अपने विचार रखे विद्यालय के अध्यापक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता विषय पर पोस्टर बनाकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। अध्यापक ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण कक्षा 8 तक के बच्चों का अवकाश लेकिन उन्हें ऑनलाइन माध्यम से निरंतर शिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यापक ने बताया कि स्वच्छता के द्वारा ही हम उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं हमें अपने आसपास के क्षेत्र स्वच्छ रखना चाहिए बढ़ते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हमें मास्क लगाना तथा 2 गज की दूरी का पालन भी करना होगा जिससे महामारी से बचा जा सके।