नामांकन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र का उल्लेख नहीं
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया है कि नामांकन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ.प्र. लखनऊ द्वारा निर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना में दर्शित विवरण के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आयोग द्वारा निर्गत उक्त त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना में उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र के साथ चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करने का कोई उल्लेख नहीं है।