जन्मदिन मनाने आए परिवार की सांसद के रेस्टेरेंट में पिटाई
धरने पर बैठे परिजन, सूचना पर पहुंची पुलिस, घटना से ग्राहकों में आक्रोश
लोकमित्र ब्यूरो
प्रतापगढ़। जन्मदिन मनाने आए परिवार की सांसद के रेस्टेोरेंट में सोमवार देर शाम पिटाई कर दी गई। आक्रोशित परिजन रेस्टोरेंट के सामनें ही धरने पर बैठ गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कटरा मेदनीगंज में सांसद संगमलाल गुप्त का कंफर्ट इन नाम से होटल है। उसी में सीता रसोई नाम से रेस्टोरेंट संचालित होता है। जानकारी के मुताबिक भगेसरा (पृथ्वीगंज) निवासी महेंद्र मौर्या पुत्र रामकृष्ण मौर्या ने अपने बच्चे के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए पूर्व में ही रेस्टोरेंट में स्थान आरक्षित कराया था। मगर आज जब वह परिवार के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें रेस्टोरेंट कर्मी स्थान नहीं उपलब्ध करा सके। बताया गया कि चुनाव के कारण स्थान खाली नहीं है और उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई है। इसको लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और उनकी होटल स्टाफ से कहा-सुनी होने लगी।
बताया जाता है कि दोनों ओर से हुई गरमागरम बहस के बाद जब मौर्या परिवार रेस्टोरेंट से बाहर निकला तो होटल के स्टाफ ने उन लोगों पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दी। इससे रेस्टोरेंट और उसके बाहर अफ्ररातफरी मच गई। अपमानित परिजन रेस्टोरेंट से बाहर धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक परिजनों को समझाने और मनाने का प्रयास चल रहा था। घटना से वहां मौजूद ग्राहकों में भी आक्रोश फैल गया।