दो महिलाओं ने निगला जहरीला पदार्थ
कुंडा प्रतापगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरानगर गांव निवासी महिला (29) किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज हो गई। नाराजगी में महिला ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हथिगवां थाना क्षेत्र के बेती गांव निवासी महिला (45) ने परिजनों से नाराज होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तो घबराए परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।