Logo

विद्युत कर्मियों की लापरवाही से हुई दम्पत्ति की मौत

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज के गांव हण्डौर में करंट से दम्पत्ति की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। घटना से गांव में हाहाकार मचा है। बताते चले कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में करंट से लोगो के मरने का सिलसिला जारी है। बिजली के जर्जर हो चके तार ग्रामीणांे की मौत का कारण बन रहे है। एक पखवारा पूर्व जेठवारा इलाके के गांव डांडी में करंट से मां बेटे की मौत हो गई। साथ ही 14 घरो में उच्च वोल्टेज करंट से तमाम विद्युत उपकरण जहां जल गए थे। वही सात लोग झुलस गए थे। हण्डौर में भी खेत की सिचाई करते समय जर्जर विद्युत तार टूटकर गिरा होने के कारण दम्पत्ति की जान चली गई। घटना से परिजनो में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.