Logo

न्यू एंजिल्स में बच्चों ने नव वर्ष का किया स्वागत

प्रतापगढ़। न्यू एन्जिल्स सी‌नियर सेकेंडरी स्कूल  प्राइमरी विंग के छात्र, छात्राओं और अध्यापिकाओं ने नये वर्ष 2024 के स्वागत में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें बच्चों ने अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति गुप्ता के बच्चों को नव वर्ष के आगमन का संदेश देने से हुई। अगृता पाण्डेय, सम्रद्धि ओझा, दीप्ति, वेदाश, रजनी, अम्बिका, सुधांशु, मान्या, इशिता, रुद, सिद्धि, पूर्वी, रिद्धि, लक्ष्य, अदिति, राजगिरि, यश और शिवानी आदि ने सुन्दर ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। बबिता, रुचि, नयनसी, वीना, मीनाक्षी, ऊमा आदि अध्यापिकाओं ने भी बच्चों के साथ धमाल मचाया। अंत में प्रबन्धिका डॉ शाहिदा ने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी और नये उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने शुभकामना की कि नये वर्ष में नई नई खुशियों से उनका दामन भर जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.