Logo

दबंगों ने दलित महिला को मारपीट कर किया घायल

कुंडा-प्रतापगढ़। जमीनी विवाद में दबंग पक्ष ने महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसपी के आदेश पर घटना के दो दिन बाद मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। हथिगवां थाना क्षेत्र के बिसाहिया पूरे कृष्णानंद गांव निवासी रितेश पांडे व संतोष पांडे के बीच जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में अरसे से तनाव व्याप्त है। दो दिन पूर्व मंगलवार को नीलम पांडे पत्नी रितेश पांडे अपनी भूमिधरी जमीन में संतोष पांडे के घर के बगल में गोबर फेंकने गई थी। इसी दौरान बाद विवाद बढ़ने पर संतोष पांडे के पक्ष के लोगों ने मारपीट कर नीलम पांडे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों संग घायल महिला थाना पहुंची तो पुलिस ने बिना सहायता किए ही थाने से भगा दिया। पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची जहां उसने अपनी आपबीती बताई। एसपी के आदेश पर हथिगवां पुलिस ने 2 दिन बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.