Logo

गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मोदी की गारण्टी: विनोद सोनकर

प्राथमिक विद्यालयों में पढ़े बच्चे आज देश के उच्च स्थानों पर  पीएम श्री विद्यालय मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना।
कुण्डा प्रतापगढ़। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचे। गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मोदी सरकार की गारण्टी है। उक्त बातें गुरुवार को बाबागंज विधानसभा के कालाकांकर क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय शेषपुर धनापुर के वार्षिकोत्सव समारोह में सांसद कौशाम्बी, संसदीय आचार समिति लोकसभा के सभापति, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर ने कही। सांसद विनोद सोनकर ने आगे कहा कि मोदी योगी सरकार में अनेकों ऐसे कार्य किए गए हैं कि आज कोई भी घर ऐसा नहीं है जहां सरकार की कोई न कोई योजना पहुंची न हो । इसके पूर्व की सरकारों में दिल्ली से चलने वाला पैसा रास्ते में ही गायब हो जाता था ।आज मोदी सरकार ने ऐसी पारदर्शी व्यवस्था लाई कि अब सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा जा रहा है। अब कोई बिचौलिया बीच में नहीं है। यह सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है। अब कुंडा बाबागंज विकास की ओर अग्रसर है। क्षेत्र में 2014 से लगातार विकास का कार्य चल रहा है। विकास का रथ रुकने वाला नही है। कुण्डा जैसे क्षेत्र में एक साथ तीन ओवर ब्रिज बनने जा रहा है। मवई ओवर ब्रिज में कार्य तीब्र गति से चल रहा है। आज गांव हो या कस्बा सभी जगह पर पुराने बिजली के तार बदले जा रहे है। पहले गर्मी के दिनों में अक्सर शिकायत आती थी कि बिजली के तार टूट गए । अब खुले तार हटा कर केबिल के तार लगाए जा रहे है। मेरे द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य को कुछ लोग अपना बताते है। ऐसे लोगों को जनता जानती है । जो सरकार में कद्दावर मंत्री रहे उसके बावजूद क्षेत्र का विकास नही कर पाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुन्दर बनाने के लिए पीएम श्री विद्यालय का चयन हो रहा है। कालाकांकर क्षेत्र का पहला विद्यालय शेषपुर धनापुर है। इसके लिए यहाँ के ग्राम प्रधान, विद्यालय के अध्यापक को विशेष धन्यवाद। यही नही सभी विद्यालयों को पीएम श्री में चयनित किया जायेगा। इसके पूर्व कुण्डा ब्लाक के जसौली एवं बाबागंज के किंधौली के प्राथमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारण्टी गाड़ी के साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, कमलेश सोनकर,सांसद मीडिया  प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, मानिकपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू,राकेश मोदनवाल, अंकित मिश्र, अमर जीत सिंह, कुलदीप तिवारी,प्रधान भीम सिंह यादव, सुषमा मौर्या,पवन ओझा,खण्ड शिक्षा अधिकारी सिया राम चौरसिया,प्राथमिक शिक्षक संघ कालाकांकर के अध्यक्ष सुशील तिवारी, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, हंसराज मिश्र,सन्तोष तिवारी, उमेश कुमार, आनन्द तिवारी, दीना नाथ शुक्ल,राजू सरोज,शिव दुलारे पाण्डेय, रमा शंकर सरोज, लवलेश तिवारी,सूर्य करण पुष्पाकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.