गरीबों एवं निर्बलों की सेवा सबसे पुनीत कार्य-नरेन्द्र बहादुर सिंह
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की ओर से 150 से अधिक जरूरतमंदों को बांटे गए कम्बल
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि समाज के गरीब एवं निर्बल वर्ग की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इस समय ठंड काफी पड़ रही है। इससे गरीबों को काफी असुविधा हो रही है। इसको अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने गंभीरता से लेते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करने का निर्णय लिया। श्री सिंह ने यह बातें सदर ब्लाक के जगदीशपुर ग्राम में कम्बल वितरण के दौरान कहीं। इस अवसर पर परिषद के जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय कल्याण परिषद का उद्देश्य समाज के गरीब व्यक्तियों की सहायता करना है। उन्होने बताया कि वर्तमान सत्र में मानधाता ब्लाक के पर्वतपुर, बरिस्ता व बलापुर में कैम्प आयोजित कर क्रमशः 35, 20, 20 एवं सण्ड़वा खास में 20 तथा पूरेईश्वरनाथ में 10 जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया जा चुका है। सदर ब्लाक के जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में में पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर.बी. सिंह, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय एकता परिषद राम लखन सिंह, संरक्षक/पूर्व प्रबन्धक बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक नरेन्द्र बहादुर सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय एकता परिषद के महामंत्री श्याम नारायण सिंह, चीफ मैनेजर बजाज एलियान्स धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने 20 गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया। इसके पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय एकता परिषद द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कैम्प में प्रदेश अध्यक्ष जबर सिंह, किसान संघ प्रभारी मान सिंह, राजू सिंह, विनोद सिंह, उमेश तिवारी, अवधेश सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता तथा हरेन्द्र तिवारी, अतुल तिवारी की ओर से भी कम्बल वितरित किया जा चुका है।