ग्रीन हाउस ने जीती चैंपियन शिप, रेड हाउस उपविजेता
रेड हाउस ने खो खो, शुभम ने जीता बैडमिंटन का फाइनल , कुश्ती में विपिन और लकी ने पहलवानों को दी पटखनी।
प्रतापगढ़। असहाय और जरूरतमंद छात्रों को अगर मौका दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा दिखाते जरूर है। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी ने ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को मंच दिया तो उनके अंदर का हुनर सब ने देखा। जिला स्तरीय दो दिवसीय स्पोर्ट मीट के फाइनल में सोमवार को लाजू विश्वकर्मा की ग्रीन हाउस टीम ने चैंपियनशिप जीती। जबकि रेड हाउस उप विजेता रही। लाजू विश्वकर्मा ने आल राउंडर खिलाड़ी का खिताब भी जीता।
दूसरे दिन के खेल में बालिका खो खो फाइनल में प्रिया की रेड हाउस की टीम जीती। कुश्ती में लकी और विपिन बैडमिंटन में शुभम् प्रथम आए। जूनियर बालिका सौ मीटर रेस में लाजू प्रथम आई। मुख्य अतिथि दीया इंडस्ट्री के प्रोपराइटर अनुज शुक्ला और ट्रेन प्रबंधक वीके तिवारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। अनुज शुक्ला ने खेल प्रतिभाओं की सराहना की। हरसंभव मदद का ऐलान किया। संचालन संयोजक शनि ने किया। दीपू, राहुल और रोहित निर्णायक रहे। खेल में दूर दराज से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।