अटल जी की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दिलीपपुर-प्रतापगढ़ । विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम अन्तर्गत ग्राम सभा कोठियाही में अटल जी की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ । जिसमें लखनऊ से आए हुए डाक्टर ए वी सिंह ने मरीजों का परीक्षण किया।रोगी पाए जाने पर मरीजों को रोग से सम्बन्धित दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं। चिकित्सा शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवानी मातनहेलिया ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जीवन चरित्र एवं उनके राजनैतिक योगदान पर प्रकाश डाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से अन्जनी दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।