दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल
लीलापुर-प्रतापगढ़। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मुकदमे में वांक्षित फरार चल रहा अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा गया जेल।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना जेठवारा के वरिष्ठ उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय, व उ0नि0 राजीव कुमार २२ दिसंबर को मय हमराह निकले देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना कि थाना जेठवारा के मु0अ0सं0 289/23 धारा 376(3), 506 भादवि व 3/4(2) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त एलन उर्फ मुकेश सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज नि0ग्राम तारापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ कहीं भागने के फिराक में थानाक्षेत्र के लक्ष्मीगंज तिराहा के पास खड़ा हैं सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर पकड़ लिया और थाने ले आई। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का वांछित फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है।