Logo

एकीकृत कूड़ा संग्रह केंद्र दहियावां और होलागढ़ का निरीक्षण

कमियां सुधारने का दिया आदेश, राज्य स्तरीय टीम ने की जांच
होलागढ़ (प्रयागराज)। स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत बन रहे इस एलडब्ल्यूएम अर्थात एकीकृत  कूड़ा संग्रह केंद्र दहियावा और होलागढ़ की जांच गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया। दहियावा में बने केंद्र में कई कमियां देखने को मिली।कर्मी कम्पोस्ट बनाने का आदेश दिया गया। फिल्टर चैंबर न बनाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। बताया गया कि लगभग 34 लाख के इस प्रोजेक्ट में सही ढंग से काम नहीं किया गया। यह कार्य पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा कार्य कराया गया है। जांच में राज्य स्तरीय दो अधिकारी और जिला स्तर से निर्भय कुमार और बल्दीप आदि प्रमुख रहे। बता दें कि इस योजना के तहत गांव में एक कूड़ा संग्रह केंद्र बनाया गया है।जिसमे  कूड़ा गाड़ी घर घर चलवा कर कचड़ा एकत्र करके केंद्र में जमा करना है ।उसके बाद गीला और सूखा कचड़ा को अलग करके वर्मी कम्पोस्ट तैयार करना है साथ ही सूखा कचड़ा को भी बेंच कर पंचायत में आय बढ़ाना है। यही नहीं गांव में नाली का निर्माण और चैंबर आदि भी बनाया जाना है। दहियावा के साथ ही होलागढ़ पंचायत का भी निरीक्षण किया गया।पंचायत भवन,सामुदायिक स्वच्छ शौचालय का भी निरीक्षण किया गया।बताया गया कि जांच आख्या  एक सप्ताह बाद जिला व ब्लाक को भेजा जाएगा।इस मौके पर एड़ी ओ पंचायत द्वारिका प्रसाद,वीडीओ हरिदेव,प्रधानपति आधा राम,राजेश गौतम,स्मिता तृप्ति आदि रहीं हालाकि इस योजना  का अभी सही रूप नहीं दिया जा सका है। जबकि प्रत्येक गांव में 34-34 लाख रूपया खर्च किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.