क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से जलापूर्ति बाधित
टूटी पाइप से रोज बह रहा सैकड़ों लीटर पानी
पेयजल योजना को विभाग ने छोड़ा लावारिस
मेजा (प्रयागराज)। केंद्र सरकार जल जीवन मिशन योजना के जरिए घर घर स्वच्छ जलापूर्ति के लिए महत्वाकांक्षी योजना का विस्तार कर रही है। प्रदेश सरकार की लखनपुर पेयजल समूह योजना के जिम्मेदार लोगों ने इसे लावारिस छोड़ दिया है।आए दिन ठप रहने वाली जलापूर्ति से मेजारोड बाजार सहित दर्जनों गांव के लोग विभाग को कोस रहे हैं। लोगों की मानें तो लखनपुर पेयजल योजना की पाइप लाइन कई गांवों में छतिग्रस्त होने से उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों की शिकायत के वावजूद छतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक नही होने से पेयजल का संकट बढ़ गया है। छतिग्रस्त पाइप से सड़क पर बहने वाले पानी से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमे बाइक सवार एवं राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बता दें कि विसहिजन खुर्द गांव हाइवे से रामनगर जाने वाले मार्ग पर विसहिजन खुर्द गांव में लखनपुर जलनिगम की पाइपलाइन लगभग एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। शिकायत के बाद भी पाइप को ठीक नहीं कराया गया। इस वजह से लोगों के घरों की जलापूर्ति ठप है। वहीं लोटाढ़ गांव में जगेपुर लोटाढ़ मार्ग पर पाइप छतिग्रस्त है। जिसका पानी खेतों में जा रहा है जिससे कई किसानो के खेत परती पड़े हैं।लोगों ने मांग की है कि पेयजल आपूर्ति तत्काल बहाल की जाय।